सीमा सन्देश # बरवाली
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन-अभियान के साथ-साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देते हुए जल संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण के कार्यों में भागीदारी कर ‘हरित राजस्थान, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने। प्रकृति के प्रति हमारी यह सामूहिक चेतना ही भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध पर्यावरण की नींव रखी गई। धूणा प्रन्यास पीठाधीश्वर सरपंच गोगामेडी बालयोगी महंत रूपनाथ के नेतृत्व में गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में बालयोगी महंत रुपनाथ प्रशासक ग्राम पंचायत गोगामेड़ी, रेलवे अधिकारी सीएमआई विजय कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार, अमृत भारत स्टेशन सुपरवाइजर राकेश कस्वां, एएसएम इमरान, पीडब्ल्यूआई आशुतोष शुक्ला, रेल विकास संघ नोहर से पीके जोशी, स्टेशन मास्टर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे वकील अहमद, रवि कुमार, रेखा महिपाल कनिष्ठ लिपिक, जगदीश सहारण, पूर्व सरपंच जगदीश सिंह गोगामेडी, पूर्व सरपंच गोगामेडी मांगूसिंह राठौड़, जाट कुंड धर्मशाला अध्यक्ष बेगराज भांभू, कुम्हार कुंड धर्मशाला अध्यक्ष आसाराम, मात्तूसिंह 6 जीजीएम, रामकिशन प्रधान गौशाला, डॉ. कृष्ण बटेश्वर, सुरजाराम रेस्ट हाउस गोगामेड़ी, संपतसिंह, रामभगत छाबा, महावीर यादव, रामनिवास अग्रवाल, अध्यापक शिवराज सिंह, अध्यापक नरेंद्रसिंह, चिरानिया सुरेश बेनीवाल मदनसिंह शेखावत, जगदीश सिंह, रामकुमार नाथ, रामकुमार नाथ चनानी, धर्मपाल, बनवारी, शंकर नाथ, इकबाल नाथ, रविंद्र नाथ, जगदीश पंच, सफी मोहम्मद भाटी, लखविंदर सिंह कुलदीप सिंह, शेखावत वासुदेव मंडल, बनवारी, आसपास के क्षेत्रवासी एवं समस्त गोगामेडी ग्रामवासी मौजूद रहे।
गोगामेड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़ी पहल

Leave a Reply