अश्लील फिल्म देखने के बाद नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो उड़ गए होश

अश्लील फिल्म देखने के बाद नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो उड़ गए होश

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी कस्बे में 19 मई को हुई एक 54 वर्षीय विधवा महिला की हत्या का मामला अब सुलझ गया है. पुलिस ने इस मामले में एक 17 साल के नाबालिग लड़के को डिटेन किया है, जिसने वारदात को अंजाम देने से पहले अश्लील फिल्में और क्राइम स्टोरीज देखी थीं.
पकड़े जाने के डर से गला रेता
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि नाबालिग मोबाइल पर अश्लील फिल्में और क्राइम स्टोरीज देखने का आदी था. उसने वारदात की रात पड़ोस में रहने वाली गुड्डी बाई माली के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी. नाबालिग ने बताया कि उसने गुड्डी बाई से संबंध स्थापित करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन जब गुड्डी बाई ने उसे पहचान लिया तो वह घबरा गया और चाकू से गले पर वार कर दिया. इसके बाद उसने गुड्डी बाई के मोबाइल और चाकू को छिपा दिया और नहा धोकर सो गया.
पुलिस ने 150 उउळश् फुटेज खंगाले
अगले दिन महिला का शव बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला था. यह महिला घर में अकेली रहती थी. इसके पति की काफी पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम और साइबर सेल का सहारा लिया. पुलिस ने डोर टू डोर सर्वे किया और एक नाबालिग की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज फिर से खंगाले जिसमें महिला के घर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर रहने वाला नाबालिग वारदात वाली रात मोबाइल चलाते हुए नजर आया. इसके बाद उसके माता-पिता की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
प्लानिंग के साथ की पूरी वारदात
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने वारदात की पूरी प्लानिंग की थी. उसने चाकू लेकर गुड्डी बाई के घर में घुसा और उसकी हत्या कर दी. वह चाकू लेकर मकान के पीछे की दीवार फांद कर अंदर पहुंचा और सो रही गुड्डी बाई के पास पहुंच गया. अचानक हुई हरकत से गुड्डी बाई की नींद खुल गई. तब गुड्डी बाई कि मैं तुझे पहचानती हूं. इस पर लड़का घबरा गया और अपने साथ लाए चाकू से उसने गुड्डी बाई का गला रेत दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए अगले दिन तुरंत उसने गुड्डी बाई के दोनों मोबाइल पास ही खंडहर में फेंक दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.