कमीना पाकिस्तान : सीजफायर

कमीना पाकिस्तान : सीजफायर

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने कमीनगी की हद दिखा दी। उसने खुद भारत से सीजफायर का आग्रह किया, उसकी घोषणा भी अपनी ओर से पहले की और फिर तीन घंटे बाद ही बाद ही इस बेशर्म मुल्क ने अपनी असलियत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक, पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों और गोलीबारी के जरिए सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान पहले भारत से सीजफायर की गुहार लगा रहा था। लेकिन अब वही पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में हमला कर रहा है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम उसके सारे हमलों को नाकाम कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ।
पठानकोट में ड्रोन दिखा
पठानकोट में रात को ड्रोन देखे गए। यहां लगातार सायरन भी बजा। इसके बाद पठानकोट, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर में दोबारा ब्लैकआउट कराया गया है।
सीए की परीक्षाएं टलीं
इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) ने शनिवार रात घोषणा की कि देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर स्थगित की गई सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक होंगी। पहले ये परीक्षाएं 9 से 14 मई तक होने वाली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.