नई दिल्ली. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) सुपरस्टार ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। जिसके बाद WWE जगत सदमे में है। अपने खतरनाक मूव्स से फैंस के दिल में अलग जगह बनाने वाले ब्रे वायट ने गुरुवार को आखिरी सांस ली। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। डबल्यूडबल्यूई के मालिक ट्रिपल एच ने इस दुखद घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
ट्रिपल एच ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद समाचार के बारे में बताया कि हमारे डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार के सदस्य, विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे के नाम से भी जाना जाता है। व्याट का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।’
ब्रे वायट का असली नाम विंडहैम रोटुंडाम था। यट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया था। बीमारी की वजह से वह रिंग और टेलीविजन से दूर थे, लेकिन आज हुई मौत को परिवार ने अप्रत्याशित और अचानक बताया है।