Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

vi और Airtel ने MNP में लगाया अड़ंगा

नई दिल्ली

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने हाल ही में अपने नए टैरिफ प्लान पेश किए हैं जिन्हें लेकर अब विवाद हो गया है। यह विवाद ग्राहकों के बीच नहीं, बल्कि टेलीकॉम कंपनियों और टेलीकॉम वॉचडॉग के बीच हुआ है। वॉचडॉग का आरोप है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा में रोड़ा अटका रहे हैं। 

नंबर पोर्टेबिलिटी के इच्छुक ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से एक SMS भेज कर नंबर पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट करनी पड़ती है। बिना पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट किए नंबर पोर्ट नहीं हो सकता। वोडा-आइडिया और एयरटेल के कुछ नए टैरिफ प्लान्स में आउटगोइंग SMS की सुविधा ही नहीं है।  वोडा-आइडिया और एयरटेल के ‘नो आउटगोंइंग SMS’ वाले प्लान्स के ग्राहक, पोर्टिंग के लिए जरूरी SMS नहीं भेज सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *