Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

VDO पेपर लीक में NSUI प्रदेश महासचिव गिरफ्तार

जयपुर

राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा लीक कांड में सियासत गरमा गई है। इस मामले में पुलिस ने सिरोही में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी प्रकाश गोदारा NSUI का महासचिव बताया जा रहा है। ABVP ने पेपर लीक के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और इस पूरे लीक कांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वहीं, NSUI ने कहा, आरोपी प्रकाश का संगठन से कोई नाता नहीं है। एग्जाम 27 और 28 दिसंबर को कराए गए थे।

ABVP के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा की राजस्थान में पिछले कुछ समय से पेपर लीक और नकल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस के नेता NSUI नेताओं के साथ साठ-गांठ कर प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कर रहे हैं। रीट, पटवारी, RAS के बाद कांग्रेस सरकार में ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा में धांधली हुई। सीधे तौर पर NSUI के प्रदेश महासचिव की गिरफ़्तारी हुई है। ऐसे में इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द करवाई जानी चाहिए ताकि प्रदेश के बेरोजगारों को न्याय मिल सके।

वहीं, NSUI प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि जुलाई 2020 में जब संगठन की सभी कार्यकारिणी को भंग किया गया था। उसी समय प्रकाश गोदारा को महासचिव के पद से हटा दिया गया थ। ऐसे में वर्तमान में आरोपी का संगठन के साथ कोई संबंध नहीं है, लेकिन ABVP सिर्फ माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *