नई दिल्ली
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट का संकट कम नहीं हो रहा है। ताजा मामले में एयरलाइन की उड़ानों पर 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा को एक महीने से थोड़ा अधिक वक्त के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आदेश भी जारी कर दिया है।
इससे एक दिन पहले स्पाइसजेट में वेतन संकट की वजह से 80 कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजने की खबर आई थी। इस खबर के बीच बुधवार के कारोबार में स्पाइसजेट का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ। कारोबार के अंत तक बिकवाली का ऐसा माहौल रहा कि शेयर 4.01% लुढ़क कर 41.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
कब से है उड़ान सेवाएं बंद: दरअसल, डीजीसीए ने 27 जुलाई को स्पाइसजेट को अधिकतम 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया था। यह आदेश आठ सप्ताह के लिए था। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार खामियों के चलते यह फैसला किया गया था। अब डीजीसीए ने कहा है- समीक्षा से पता चलता है कि सुरक्षा संबंधी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।