Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

SBI से आगे निकल गया ICICI बैंक

नई दिल्ली

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को पीछे छोड़कर ICICI बैंक देश का दूसरा सबसे वैल्यूबल बैंक बन गया है। HDFC बैंक, नंबर 1 पर है। बीएसई डेटा के मुताबिक, गुरुवार को ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,83,680.34 करोड़ रुपये रहा। वहीं, गुरुवार को BSE में कारोबार के आखिर में SBI का मार्केट कैप 4,12,718.66 करोड़ रुपये रहा। जबकि HDFC बैंक 7,23,023.11 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ देश का सबसे वैल्यूबल इंडियन बैंक रहा। 

सबसे वैल्यूबल कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर RIL
देश की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूबल कंपनियों की लिस्ट में HDFC बैंक तीसरे नंबर पर रहा है। वहीं, इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पहले और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दूसरे नंबर पर रही है। वहीं, देश की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूड लिस्टेड कंपनियों की लिस्ट में अडानी ग्रीन एनर्जी अब आठवें नंबर पर पहुंच गई है। पहले अडानी ग्रीन एनर्जी लिस्ट में सातवें नंबर पर थी। पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप के इस स्टॉक में तेज गिरावट आई है।