Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

SBI ने मार्च 2023 तक बढ़ाई अपनी सीनियर सिटीजन FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न

नई दिल्ली
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आप अपने पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लगाकर ज्यादा रिटर्न पाने की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। SBI ने एक बार फिर से सीनियर सिटीजन के लिए अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को बढ़ा दिया है। देश के सबसे बड़े लेंडर बैंक, एसबीआई (SBI) ने सीनियर सिटीजन के लिए अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘ SBI Wecare’ को अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। एसबीआई ने इस स्कीम की शुरुआत सितंबर 2020 में की थी।  
स्पेशल स्कीम में सीनियर सिटीन्स को ज्यादा ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी स्कीम ‘SBI Wecare’ में 5 साल और उससे ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर एडिशनल 30 बेसिस प्वाइंट का ब्याज मिलता है। SBI सामान्य नागरिकों को 5 साल की एफडी करने पर 5.65 पर्सेंट का ब्याज देता है। लेकिन इस स्पेशल स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल के लिए एफडी करने पर बैंक 6.45 पर्सेंट का ब्याज देता है। सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई के इस स्पेशल FD स्कीम की दर 8 जनवरी 2021 से लागू है।