Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

SBI ग्राहक सुपर फास्ट तरीके चेक करें अपना Fast Tag बैलेंस

नई दिल्ली

देश के लगभग सभी टोल-टैक्स पर भुगतान फास्ट टैग (Fast Tag) से होने लगा है। कई बार देखा जाता है कि लोगों को जानकारी ना होने पर अपने फास्ट टैग का भुगतान करना भूल जाते है। जिसकी वजह से उन्हें टोल-टैक्स पर कई समस्यों का सामना करना पड़ता है। लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहक अब आसानी से अपने फास्ट टैग का बैलेंस चेक कर पाएंगे। एसबीआई के ट्विटर हैंडर से एक ट्वीट के जरिए इसकी पूरी जानकारी शेयर की गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस- 

कोई भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक फास्ट टैग का बैलेंस एक एसएमएस (SMS) के जरिए चेक कर सकता है। ग्राहक को बस 7208820019 पर अपनी गाड़ी की डीटेल्स के साथ एसएमएस (SMS) करना होगा। बता दें, यह SMS रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिए ही करना होगा। 

ये है पूरा प्रोसेस 

1- अगर आपके पास एक फास्ट टैग है तो आप सामान्य तौर पर FTBAL लिखकर 7208820019 पर एसएमएस कर सकते हैं। 
2- अगर आपके पास एक से अधिक एसबीआई फास्ट टैग है तब –  FTBAL <गाड़ी नंबर>लिखकर 7208820019 पर एसएमएस कर दें। 
बैंक ने यही जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।