Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

Saba Azad ने कर दिया रितिक रोशन के साथ रिश्ता किया ऑफिशियल? लोग बोले- अब शादी कर लो

मुंबई

रितिक रोशन ने सबा आजाद के एक पोस्ट पर कमेंट किया तो सबा ने अपना प्यार जताया है। इस कमेंट को देखकर लोग दोनों के रिश्ते को ऑफिशियल मान रहे हैं। लोगों के इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। दरअसल सबा ने अपने इंटरनैशनल प्रोजैक्ट का अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इस पर रितिक रोशन ने उनकी तारीफ की। रितिक के कमेंट के जवाब में सबा आजाद ने जो लिखा उसने सबका ध्यान खींचा। लोग दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सुजैन खान ने भी सबा का पोस्ट लाइक किया है।

कमेंट बॉक्स से शुरू हुए चर्चे


रितिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप के चर्चे लंबे वक्त से गॉसिप गलियारों में गूंज रहे हैं। लोगों को कई  बार हिंट मिल चुकी है लेकिन रितिक या सबा की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल सामने नहीं आया। अभी भी वे इस रिश्ते पर चुप हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट ने एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू कर दी है। सबा ने एक पोस्ट किया जिसमें इंडियन ड्रामा मिनिमम के बारे में अनाउंसमेंट था। सबा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होगी। सबा के इस पोस्ट पर रितिक ने लिखा है, हेहे तुम तो इसमें कमाल कर दोगी, Oui? Oui (हां? हां)