Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

RTE के तहत प्री प्राइमरी एडमिशन शुरू:सेशन खत्म होने में दो महीने शेष रहे हैं, अब शिक्षा विभाग को याद आए प्री-प्राइमरी एडमिशन

बीकानेर. राजस्थान के प्राइवेट स्कूल्स में अप्रैल में नया सेशन शुरू होने वाला है, लेकिन शिक्षा विभाग ने इन स्कूल्स में शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत प्री प्राइमरी एडमिशन के लिए अब विज्ञप्ति जारी की है। सेशन की शुरुआत में प्री प्राइमरी क्लासेज के बजाय सीधे कक्षा एक में एडमिशन दिया गया था, लेकिन सेशन 2022-23 के लिए प्री प्राइमरी एडमिशन के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। ऐसे में महज दो-तीन महीने के लिए ये एडमिशन हो रहे हैं, हालांकि नए सत्र से पहले अभिभावकों को अवसर मिल गया है।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्री प्राइमरी +3 के लिए तीन से चार वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का एडमिशन हो सकेगा। वहीं, प्री प्राइमरी +4 के लिए साढ़े तीन से पांच साल तक के बच्चों का और प्री प्राइमरी +5 के लिए साढ़े चार साल से छह साल तक के स्टूडेंट्स का एडमिशन हो सकेगा।

ऐसे होगा एडमिशन

एडमिशन के लिए अभिभावकों को प्ले स्टोर से राजस्थान प्राइवेट स्कूल एप डाउनलोड करना होगा। इसी एप पर आवेदन फॉर्म है, जिसे ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन के बाद लॉटरी निकाली जाएगी और इसी लॉटरी के आधार पर प्राइवेट स्कूल की पच्चीस परसेंट सीट्स पर एडमिशन तय हो सकेगा। शिक्षा विभाग ने अब तक आवेदन की लास्ट डेट और लॉटरी की डेट्स के बारे में सूचना नहीं दी है।

अभिभावकों को लाभ

जिन अभिभावकों के बच्चों का एडमिशन अब तक प्राइवेट स्कूल में नहीं हो पाया है, उन्हें आरटीई के तहत प्री प्राइमरी में अब एडमिशन मिल जाएगा। अभी नंबर नहीं आएगा तो नया सेशन भी तीन महीने में शुरू होने वाला है, तब नए सिर से एडमिशन होगा। ऐसे में दो बार अवसर मिल जाएगा।