Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

REET-2021 के अब रिजल्ट में गड़बड़ी:लेवल-2 का संशोधित परिणाम जारी होगा; 7 लाख से अधिक कैंडिडेट होंगे प्रभावित

अजमेर

REET-2021 पेपर लीक और नकल को लेकर पहले से विवाद में है। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है। आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड ने रविवार को संशोधित आंसर-की जारी की है। माना जा रहा है कि बोर्ड की इस कवायद का प्रदेश के 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परिणाम पर असर पड़ेगा। बोर्ड अगले सप्ताह संशोधित परिणाम जारी कर सकता है। अब 6 प्रश्नों पर बोनस अंक, जबकि 7 प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही माने जाएंगे।

अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। बोर्ड ने संशोधित तालिका जारी की है। अब इसके अनुसार परिणाम जारी करेंगे। लेवल-2 की फाइनल आंसर-की में विभिन्न विषयों के कुल 13 प्रश्नों पर आपत्ति मिली है। इनमें से 6 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक तथा 7 प्रश्नों के बोर्ड ने दो उत्तर को सही माना है। पूर्व में जारी आंसर-की में मात्र एक विषय में बोनस व एक-एक प्रश्न के दो उत्तर सही माने गए थे।

लेवल-1 में परीक्षा दे चुके बीएड अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट लेवल-1 के लिए अपात्र घोषित कर चुका है। अब लेवल-2 में भी विवाद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *