नई दिल्ली। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को अलवर यूआईटी सचिव के कार्यालय का दौरा किया। हालांकि सचिव कार्यालय में नहीं मिले, लेकिन मीणा ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की और कई अहम सवाल पूछे।
हमारी सरकार ने गुलामी के प्रतीकों को किया समाप्त, आक्रांताओं का नहीं होगा महिमामंडन नंद गोपाल गुप्ता नंदी किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों से की चर्चा मीणा ने अधिकारियों से जानकारी ली कि अलवर में भूमाफिया किस प्रकार सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बैठा है, विकास के हालात क्या हैं और अतिक्रमण के मामलों को दबाया क्यों जाता है? इस दौरान मीणा ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि बड़े बिल्डरों के अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? इसके अलावा, उन्होंने अपनी ओर से भेजी गई शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली।

Leave a Reply