नई दिल्ली
रेल की यात्रा करना सभी को अच्छा लगता है। ट्रेन में बैठ कर शहर, गांव देखने का एक अलग ही मजा है। ऐसा लगता है कि जैसे हम रेल में बैठे बैठे पूरा भारत दर्शन कर रहे हैं। यात्राएं दो तरह की होती हैं, एक यात्रा हम छोटी दूरी की करते हैं,जिससे हमें कोई टिकट बुक नहीं करनी होती हैं, बस एक जनरल टिकट लेकर हम यात्रा करते हैं। दूसरी यात्रा वो होती है जो लंबी दूरी की होती हैँ। इस लम्बी दूरी की यात्रा में हमें टिकट बुक कराना होता हैं। जिससे कि यात्रा के समय कोई परेशानी न हो। जब यात्रा के लिए टिकट बुक करते है, तो टिकट पर 10 अंकों का नंबर दिया गया होता हैं। इसे PNR नंबर कहा जाता है। इसमें यात्री का नाम,पता,उम्र,कब यात्रा करनी है,जैसी जानकारी दी गई होती है।