Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

PNB देगा सीनियर सिटीजन को एफडी पर एक्स्ट्रा ब्याज, यहां देखें ज्यादा डिटेल्स

नई दिल्ली
आरबीआई (RBI) ने जब से रेपो रेट में इजाफा किया है, बैंको ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी एफडी रेट्स में इजाफा कर दिया है। इस इजाफे के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 80 साल और उससे ज्यादा की उम्र के सभी सुपर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस प्वाइंट का एडिशनल ब्याज देगा। यह एडिशनल इंटरेस्ट रेट 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर लागू होगा। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक 60 साल और उससे अधिक की उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। आपको बता दें कि वर्तमान में कोई भी बैंक सभी टेन्योर पर अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इतना ब्याज नहीं दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 13 सितंबर से लागू है। 
PNB का सीनियर सिटीजन के लिए FD इंटरेस्ट रेट्स
ब्याज दरों में इजाफे के बाद पंजाब नेशनल बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.80 पर्सेंट, 15 से 29 दिन की एफडी पर 3.80 पर्सेंट, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.80 पर्सेंट, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.05 पर्सेंट,91 से 179 दिन की एफडी पर 4.80 पर्सेंट, 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.30 पर्सेंट, 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.30 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 1 साल से ज्यादा और 404 दिन की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 406 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर 6.40 पर्सेंट, 3 साल से ज्यादा और 5 साल तक की एफडी पर 6.55 पर्सेंट, 5 साल से ज्यादा और 10 साल की एफडी पर 6.45 पर्सेंट और 1111 दिन की एफडी पर 6.55 पर्सेंट का ब्याज देगा।