Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘PCB को कप्तानी के बारे में बाबर आजम से बात करनी चाहिए’; जानिए जावेद मियांदाद ने क्यों कहा ऐसा

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में 40 प्लस के औस्त से रन बनाए हैं। लेकिन हाल के समय में टी20आई क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट नीचे गिरा है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अपनी चिंता जताई है। मियांदाद ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस मामले में बाबर से ईमानदारी से बात करनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिए क्या वह कप्तानी को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए मियांदाद ने कहा, ”बाबर विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। लेकिन बोर्ड को उनसे पूछना चाहिए कि क्या कप्तानी उन पर भारी पड़ रही है। उनके और बोर्ड के बीच ईमानदारी से बातचीत होनी चाहिए। अगर उसे लगता है कि वह मैदान पर दोनों चीज (बल्ले से रन बनाना और कप्तानी करना) कर सकते हैं, तो कप्तानी उनके पास रहनी चाहिए। हालांकि, बोर्ड को बाबर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कप्तान के रूप में बाबर उनकी पहली पसंद है।”
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तानी कप्तान पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी T20I सीरीज में उन्होंने छह मैचों में 281 रन बनाए हैं। उन्होंने दूसरे T20I में सिर्फ 66 गेंदों में 110 रन बनाए।