चंडीगढ़
पंजाब में अकाली दल की MP हरसिमरत कौर बादल नए विवाद में घिर गई हैं। उन्होंने अकाली दल के चुनाव चिन्ह की बाबा नानक की तकड़ी (तराजू) से तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि अकाली दल का चुनाव चिन्ह भी उनके लिए बाबा नानक की तकड़ी से कम नहीं है। श्री गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु थे।
मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हरसिमरत ने यह बात अबोहर में चुनाव प्रचार के वक्त कही। अकाली दल पंजाब में पंथ की राजनीति करती है। ऐसे में उसी सिख पंथ के पहले गुरु के बारे में विवादित टिप्पणी का लोग विरोध करने लगे हैं।