Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

MLA के भतीजे के बाल विवाह पर बड़ा खुलासा

जयपुर

अलवर के तिजारा विधायक संदीप यादव के भतीजे चमन यादव के बाल विवाह मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। असल में विधायक ने जो हस्तलिखित जन्म प्रमाण पत्र पेशकर दूल्हे की उम्र 21 साल बताई थी, वो प्रारूप ही बाद में लागू किया गया। अब इस सर्टिफिकेट पर सवाल उठने से चमन की शादी पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। विधायक पर विरोधी बाल विवाह कराने का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि आधार और भामाशाह कार्ड में चमन की उम्र 19 साल दर्ज है।

हस्तलिखित बर्थ सर्टिफिकेट पर चमन यादव की जन्म तिथि 9 नवंबर 2000 बताई गई है। यह प्रमाण पत्र 29 नवंबर 2000 को बना है, जबकि बर्थ सर्टिफिकेट का प्रारूप ही गजट नोटिफिकेशन के बाद 4 दिसम्बर 2000 से लागू हुआ था।

एक दिन पहले ही विधायक संदीप यादव के भतीजे चमन की शादी हुई है। कानूनन लड़कों की शादी 21 साल से पहले नहीं हो सकती, लेकिन चमन के आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड में उम्र केवल 19 साल है। जब यह सवाल उठा तो विधायक परिवार ने चमन का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *