नई दिल्ली
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 648 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी का स्टॉक 650 रुपये के अपने पिछले निचले स्तर से नीचे गिर गया है। इससे पहले 20 जून, 2022 को यह शेयर 650 रुपये के लो लेवल पर पहुंचा था।
मई में आया था कंपनी का आईपीओ
बता दें कि इस बड़ी गिरावट के बाद एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में पैसे लगाने वालों को तगड़ा घाटा हुआ है। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से लगभग 32 प्रतिशत नीचे आ गया है। आपको बता दें कि LIC IPO की इसी साल 17 मई 2022 को बाजार में एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के बाद से एलआईसी ने हाई मार्जिन के साथ बाजार में अंडरपरफॉर्म करना जारी रखा। पिछले एक महीने में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में स्टॉक में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा, पिछले तीन महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स में 14 फीसदी की तेजी के मुकाबले इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है।