Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

KKR के बॉलिंग कोच ने बताया, टीम को किस तरह के खिलाड़ी खरीदने चाहिए

नई दिल्ली

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 को लेकर सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। लीग के 15वें सीजन से पहले बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है।  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 को लेकर अपनी टीम को कुछ सलाह दी है। कोच ने बताया है कि आगामी नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी को किस तरह के खिलाड़ियों को खरीदने की जरुरत है। केकेआर इस बार चार ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऐसे में उसकी नजरें नीलामी के दौरान अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने पर है। 

भरत अरुण ने बतौर गेंदबाजी कोच फ्रेंचाइजी को दी सलाह

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा, ‘आपको ऐसे खिलाड़ी खरीदने की जरूरत है जो मुश्किल हालात में भी तालमेल बैठा सकें और ये प्लेयर्स किसी भी परिस्थिती में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहें। महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें आईपीएल में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे। दुनिया भर के अधिकांश शीर्ष खिलाड़ियों को करीब से देखने के बाद फ्रेंचाइजी को अच्छी तरह से पता है कि वे क्या कर सकते हैं।’

KKR को है कप्तान की तलाश

दो बार की चैंपियन केकेआर ने पिछले सीजन के कप्तान इयोन मोर्गन को इस बार रिटेन नहीं किया है और जिसके बाद टीम को अभी अपनी कप्तान की तलाश है। केकेआर की टीम मोर्गन की कप्तानी में 2021 में फाइनल तक पहुंची थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), स्पिनर सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी 48 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी।