Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? कार की चाबी के साथ फोटो वायरल

मुंबई

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई। दोपहर से ही सभी कंटेस्टेंट के फिल्म सिटी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। फिनाले का ये एपिसोड अगले हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस एपिसोड में स्टंट के साथ-साथ कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस भी दिखाई जाएगी। फिनाले में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के कलाकार रणवीर सिंह और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। इस बीच अब विनर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीजन 12 का विजेता कौन बना है।
इस कंटेस्टेंट ने जीता शो

‘खतरों के खिलाडी 12‘ के विजेता के रूप में पहले फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू का नाम सामने आया था। अब लेटेस्ट अपडेट है कि स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो को तुषार कालिया ने जीत लिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर तुषार लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के कई फैन पेज से यह साझा किया गया है कि तुषार ने ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि आधिकारिक रूप से अगले हफ्ते ही विजेता के नाम का खुलासा होगा।