Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

Johnny Depp पर गंभीर आरोप, पूर्व पत्नी Amber Heard ने कहा- ‘प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी बोतल’

मुंबई

हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ के एक्टर जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड ने सनसनीखेज खुलासा किया। जॉनी ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का केस किया था। इसी मामले में गुरुवार को एंबर कठघरे में खड़ी थीं। उन्होंने जॉनी पर शराब की बोतल के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई थी और उनकी नाक तोड़ दी थी। मुकदमे में गवाही देते हए एंबर ने कहा कि 2015 की शुरुआत में अपनी शादी के लगभग एक महीने बाद वह ऑस्ट्रेलिया में डेप से मिलने गई थीं जब वह ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ 5 की शूटिंग कर रहे थे।