मुंबई. बॉलीवुड के लिए यह पिछला महीना काफी शानदार रहा है। गदर 2 से OMG 2 तक लगभग सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है और अब जब सितंबर में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं तो ऐसे में अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों के बिजनेस पर इसका असर अभी से नजर आने लगा है। तो चलिए जानते हैं कि ‘गदर-2’ और Dream Girl का बिजनेस के साथ OMG 2 का कलेक्शन अगस्त में क्या था और जवान की रिलीज की खबर के बाद से पूरा कलेक्शन कैसे प्रभावित हुआ…
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने की छप्पर फाड़ कमाई (Gadar 2, OMG 2, Dream Girl 2 Box Office)
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ ने अपनी लागत के मुकाबले कई गुना कमाई की है लेकिन ‘जवान’ की रिलीज से ठीक पहले इसकी कमाई पर अब सीधे असर पड़ने लगा है। बीते शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ 3 लाख रुपए का बिजनेस किया। हालांकि अनुमान है कि शनिवार यानी आज 2 सिंतबर को फिल्म 6 करोड़ के लगभग कमा सकती है। बता दें कि गदर-2 ने पहले हफ्ते में 284 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते में 134 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
अक्षय कुमार की OMG 2 का कुल कलेक्शन (Akshay Kumar OMG 2 Box Office)
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG-2 की तो इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी काफी मुश्किल रहा। पहले हफ्ते में फिल्म ने 85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और दूसरे हफ्ते में इसने 41 करोड़ रुपए कमाए। वहीं कल यानी शुक्रवार को फिल्म का बिजनेस 1 करोड़ रुपए रहा और माना जा रहा है कि फिल्म शनिवार यानी आज 2 सितंबर को 1 करोड़ 5 लाख रुपए कमा सकती है। पर बात करें टोटल कलेक्शन की तो गदर 2 ने इसमें बाजी मारी है।
पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने किया ये कलेक्शन (Dream Girl 2 Box Office)
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को रिलीज हुई थी इसके बाद फिल्म ने धांसू तरीके से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा। रिलीज के बाद ऐसा भी हुआ कि फिल्म ने किसी-किसी दिन गदर 2 और OMG 2 को भी कलेक्शन में पीछे छोड़ा, वहीं जब से जवान की रिलीज डेट नजदीक आ रही है हर कोई उसकी एडवांस बुकिंग में लगा हुआ है जिसका असर तीनों फिल्मों पर हुआ है। शानिवार यानी आज 2 सितंबर को फिल्म 7 करोड़ रुपए कमा सकती है इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 79 के आसपास रहेगी। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं।