Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

IPO हो तो ऐसा, 9 दिन में 40% का रिटर्न; विदेशी निवेशक ने खरीदे 26 हजार करोड़ रुपये के शेयर 

नई दिल्ली
ईपी बायोकंपोजिट्स (EP Biocomposites) इसी महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर उड़ान भर रहे हैं। कंपनी के निवेशकों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है। इस मल्टीबैगर आईपीओ वाले शेयरों पर एक विदेशी निवेशक ने बड़ा दांव खेला है। इंस्टीयूशनल इंवेस्टर्स नाव कैपिटल वीसीसी- नाव कैपिटल एमर्जिंग फंड (Nav Capital VCC- Nav Capital Emerging Star Fund) ने भी इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं। जैसे ही यह खबर गुरुवार को बाहर आई कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। 
12000 हजार शेयर खरीदने पर लगी मुहर

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार नाव कैपिटल वीसीसी- नाव कैपिटल एमर्जिंग फंड ने कंपनी के 12 हजार शेयर खरीदे हैं। यह डील 224.15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। यानी कंपनी ने इसके लिए 26,89,800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें, यह खरीदारी 21 सितंबर 2022 को हुई है। 

ईपी बायोकंपोजिट्स के शेयर गुरुवार को 229 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। देखते-देखते कंपनी के शेयर 236.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि कंपनी का आल-टाइम हाई है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 39 करोड़ रुपये का है।बता दें, कंपनी 13 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। उसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।