नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच रविवार (2 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इसके लिए टीम जमकर तैयारी कर रही है। बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से पहले आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर भी पूरी ताकत से ट्रेनिंग में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमेश यादव तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार फील्डिंग करते दिखे। विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी प्रैक्टिस किया। वहीं वीडियो में पंत उमेश यादव की बाउंसर गेंद से बचते हुए भी नजर आए। राहुल द्रविड़ आखिर में बच्चों से बातचीत भी करे दिखे और पंत ने फैंस के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ दिया।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है लेकिन इसके बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।