Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

IMA के डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ का किया विरोध:कलेक्ट्रेट तक निकाली वाीन रैली, बोले- नियमों से नुकसान होगा, सरकार करें विचार

श्रीगंगानगर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स ने शनिवार को राइट टू हेल्थ का विरोध किया। उनका कहना था कि राइट टू हेल्थ के जरिए डॉक्टर्स के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। डॉक्टर्स पर इतने नियम इस राइट टू हेल्थ में लाद दिए गए हैं कि जिनकी पालना करना संभव नहीं है।

शहर के सुखाड़िया मार्ग पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने सभा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राइट टू हेल्थ में बिना डॉक्टर की समस्याएं जाने उन पर नियम लाद दिए गए हैं। इससे उन्हें परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों को इमरजेंसी केस का तुरंत निस्तारण करने के लिए कहा गया है। ऐसे में यह तय नहीं किया गया है कि इमरजेंसी केस कौनसा है और कौनसा नहीं। हर बीमार आदमी की स्थिति इमरजेंसी वाली ही होती है। ऐसे में यह कैसे तय हो कि इमरजेंसी केस किसे माना जाए।

हड़ताल के दौरान खाली पड़ा प्राइवेट अस्पताल।

हड़ताल के दौरान खाली पड़ा प्राइवेट अस्पताल।

कलेक्ट्रेट तक निकाली वाहन रैली
सुखाड़िया मार्ग से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। इस दौरान डॉक्टरों की समस्याओं पर विचार किया गया। आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ.सुभाष राजोतिया ने बताया कि आईएमए ने जो नियम लागू किए हैं वे डॉक्टरों के हित में नहीं है। ऐसे में डॉक्टरों ने काम बंद कर रखा है। इस संबंध में जिला कलेक्टर को समस्याओं से अवगत करवाया है।