नई दिल्ली
IIT गुवाहाटी में एक फैकल्टी मेंबर सहित 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये मामले पिछले 6 दिनों में की टेस्टिंग के दौरान मिले हैं। इतनी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद कैंपस में पाबंदियां लगा दी गई हैं।
IIT गुवाहाटी के डीन परमेश्वर अय्यर ने बताया कि 99% मामले उन लोगों के हैं, जो छुट्टियां बीताने के बाद संस्थान लौटे थे। सभी स्टूडेंट्स को IIT के गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं, फैकल्टी मेंबर के परिवार के 5 सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं।