इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल द्वारा आईबीपीएस रीजनल रूरल बैंक यानी आरआरबी क्लर्क, पीओ भर्ती 2021 की अलग-अलग तारीखों पर आयोजित मुख्य चरण की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संस्थान ने ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स ऑनलाइन परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I, II और III संयुक्त परिणाम के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट भी जारी किया है।
उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर अपने अंतरिम आवंटन की सूची देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ परिणाम 2021 को 31 जनवरी, 2022 के बाद वेबसाइट पर से हटा दिया जाएगा। परिणाम की जांच कैसे करें, इस पर एक चरण-दर-चरण प्रक्रिया भी यहां साझा की गई है।