नई दिल्ली
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। एमसीएलआर रेट्स के बढ़ने से नए और पुराने होम लोन, व्हीकल लोन एवं कई अन्य लोन की EMI महंगी हो जाएगी। एचडाएफसी बैंक ने यह लेंडिंग रेट्स अपने सभी टेन्योर के लिए बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई नई दरें आज 7 सितंबर से लागू हैं।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के नए लेंडिंग रेट्स
एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने अपने 1 साल के MCLR रेट्स को बढ़ाकर 8.2 पर्सेंट कर दिया है। जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर रेट्स को बैंक ने बढ़ाकर 7.9 पर्सेंट कर दिया है। 1 साल के एमसीएलआर रेट्स में इजाफा रिटेल लोन की वजह से महत्वपूर्ण हो जाता है। बता दें कि बैंक का लांग टर्म लोन्स जैसे होम लोन इसी रेट्स से लिंक्ड होता है। वहीं एचडीएफसी बैंक में 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के टेन्योर के लिए एमसीएलआर रेट में क्रमशः 7.90 पर्सेंट, 7.95 पर्सेंट और 8.05 पर्सेंट का इजाफा किया है।