Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

Gold Price Latest: आज सस्ता हुआ सोना

नई दिल्ली

बुधवार को सोने वाली चांदी की कीमतों में गारन्टी देखी गई। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 201 रुपये की गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 1,175 रुपये की गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4676746968201
Gold 995 (23 कैरेट)4658046780200
Gold 916 (22 कैरेट)4283943023184
Gold 750 (18 कैरेट)3507535226169
Gold 585 ( 14 कैरेट)2735927476117
Silver 9996903070205 Rs/Kg1,175 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोने का औसत भाव 46772 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं, 22 कैरेट का भाव 43015 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35220 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *