Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

DRDO का UAV कर्नाटक में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का एक एक मानवरहित यान परीक्षण विमान (UAV) रविवार को कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के वड्डिकेरे में मूंगफली के खेत में क्रैश हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने विमान तापस 07A-14 को देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। क्रैश विमान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल यानी खेत में गए है।

aircraft_tapas_7.jpg


मूंगफली के खेत में क्रैश हुआ विमान

इस हादसे में बारे में चित्रदुर्ग के एसपी के.परशुराम ने जानकारी देते हुए कहा कि चल्लाकेरे के पास कुदापुरा में डीआरडीओ द्वारा संचालित मानवरहित विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते पर पुलिस और डीआरडीओ की टीम मौके पर पहुंची।

कोई हताहत नहीं हुआ

अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, क्योंकि जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वहां पर कोई नहीं था। पुलिस और डीआरडीओ के अधिकारी मौके पर हैं। इस घटना ने कई स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है। क्रैश विमान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खेत पर मौजूद है।

बता दें कि तापस अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) एक मानव रहित विमान है। आने वाले समय में बिना पायलट के चलने वाले विमानों के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।