Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

CM गहलोत ने वसुंधरा सरकार का फैसला पलटा, 100 करोड़ की बैंक गारंटी को जब्ती से मुक्त कराने का निर्णय

जयपुर

गहलोत सरकार ने पिछली वसुंधारा राजे सरकार का फैसला पलट दिया है। गहलोत सरकार ने बीडी अग्रवाल को 100 करोड़ लौटाने का निर्णय लिया है। गहलोत कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीडी अग्रवाल की बैंक गारंटी को जब्ती से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
10 अक्टूबर 2012 को बीडी अग्रवाल श्रीगंगानगर जिले में मेडिकल काॅलेज खोलने के लिए पिछली वसुंधरा राजे सरकार को 100 करोड़ रुपये का चेक देकर सुर्खियों में आए थे। गहलोत सरकार ने श्रीगंगानगर में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए राज्य सरकार को उनके द्वारा दी गई बैंक गारंटी को जब्त नहीं करने का निर्णय लिया है। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। हालांकि, बीडी अग्रवाल इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उद्योगपति, राजनेता एवं दाता बीडी अग्रवाल का 21 सितंबर 2020 को निधन हो गया था।