Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

CM गहलोत ने किसानों को दी राहत, 30 जून तक करवा सकते हैं फसली ऋण

जयपुर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसली ऋण जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- राजस्थान सरकार के सहकारी बैंकों से लिए गए अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋणों को जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। इसे बढ़ाकर 30 जून तक करने का फैसला किया है। गहलोत सरकार के निर्णय से किसानों को ब्याजमुक्त ऋण भुगतान के लिए दो महीने का अतिरिक्त समय मिल सकेगा। साथ ही इन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा। ऋण चुकाने पर ये किसान आगे ऋण लेने के लिए भी पात्र हो सकेंगे।

किसान कर रहे थे मांग

उल्लेखनीय है कि सहकारी बैंक को अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण को जमा कराने की तारीख बढ़ाने को लेकर लगातार प्रदेश के किसान गहलोत सरकार से मांग कर रहे थे। अलग-अलग संगठनों की ओर से आए इस मांग के बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर पर यह निर्णय लिया गया। सरकारी योजना के तहत ऋण चुकाने पर ये किसान आगे ऋण लेने के लिए भी पात्र हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सहकारी बैंक को अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण को जमा कराने की तारीख बढ़ाने को लेकर लगातार प्रदेश के किसान गहलोत सरकार से मांग कर रहे थे। अलग-अलग संगठनों की ओर से आए इस मांग के बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर पर यह निर्णय लिया गया।