Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

CM गहलोत के मंत्री रामलाल जाट को महिला मित्र के सुसाइड मामले में 2011 में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था

जयपुर

राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रेप में फंसाने का मामला उजागर भले ही हो गया हो लेकिन रामलाला जाट के लिए वर्ष 2011 में एक कथित महिला मित्र की मौत गले की फांस बन गई थी। रामलाल जाट को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। आरोप था कि तत्कालीन भीलवाड़ा चैयरमेर की पत्नी से रामलाल जाट के अंतरंग संबंध थे। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर मंत्री रामलाल जाट का अपनी कथित महिला मित्र से झगड़ा हो गया था। महिला मित्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। रामलाल जाट हालत बिगड़ने पर खुद महिला मित्र को अस्पताल ले गए थे। लेकिन इलाज के दौरान महिला मित्र की मौत हो गई।