चेन्नई
तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में नरथमालाई गांव में CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की लापरवाही से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान एक बंदूक का निशाना चूका और गोली सीधे 11 साल का लड़के के सिर में जा लगी। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का नाम के.पुगझेंदी बताया जा रहा है, वह फायरिंग रेंज के पास अपने दादा के घर के बाहर खेल रहा था।
लड़के को पुडुकोट्टई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल ने बच्चे की हालत गंभीर बताई है और उसके सिर से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन का फैसला किया है। पुडुकोट्टई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि बुलेट बच्चे के सिर में फंसी होने से वह बेहोश था। वह गंभीर रूप से घायल है और हम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।