स्थाई आय के स्त्रोत बढ़ाए नगर परिषद
राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में हितधारकों ने दिए सुझावहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से टाउन के राजवी पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद हितधारकों की ओर से शहर के सौंदर्यकरण और प्लानिंग को लेकर सुझाव दिए गए। बैठक में शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित ने सुझाव देते हुए कहा कि 2030 तक शहर की आबादी बढ़ेगी। वहीं आसपास का ग्रामीण क्षेत्र जिनमें सतीपुरा, मक्कासर, रोड़ांवाली, कोहला सहित अन्य गांव शामिल हैं वह भी आगामी सात-आठ सालों में शहर में शामिल हो जाएंगे। नगर परिषद का दायरा बढ़ेगा। इसलिए नगर परिषद का जोनल प्लान व मास्टर प्लान होना चाहिए। साथ ही नगर परिषद को स्थाई आय के स्त्रोत बढ़ाने चाहिएं। नि:संदेह बहुत अधिक विकास कार्य इन वर्षांे में हुए हैं। लेकिन भविष्य में इनके रख-रखाव के लिए स्थाई आय की जरूरत ...