वॉलीबॉल: कजाकिस्तान ने किर्गिस्तान और जापान ने अफगानिस्तान को हराया
हांगझोउ (वार्ता). चीन में चले रहे 19वें एशियाई खेलों में हांगझोउ, शाओक्सिंग और डेकिंग में कल हुए वॉलीबॉल पुरूष मुकाबलों में कजाकिस्तान ने किर्गिस्तान को 3-2 से और जापान ने अफगानिस्तान पर 3-0 से हराया।हांगझोउ में खेले गये मुकाबले में किर्गिस्तान ने पहला सेट 25-18 से जीता, इसके बाद उसे दो सेट जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा, चौथा सेट किर्गिस्तान ने 25-18 से जीत कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद हुए निर्णायक सेट में कजाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन सर्विस करते हुए किर्गिस्तान को 15-11 से हरा दिया।कजाकिस्तान की इस जीत में व्लादिस्लाव कुंचेंको और विटाली वोरिवोडिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, प्रत्येक ने 20 अंकों का योगदान दिया।कजाकिस्तान के नोदिरखान कादिरखानोव ने कहा, ह्लहम सकारात्मक हैं। हमने ग्रुप में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला जीता है। अब हमारा अगला मुकाबला चीन के साथ ...