43 गैंगस्टर्स-आतंकियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, ठकअ ने लिस्ट जारी कर लोगों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी
नई दिल्ली। देश में आतंकियों और कुख्यात अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच जांच एंजेसी ठकअ ने एक और सख्त कदम उठाया है. 43 कुख्यात अपराधियों की फोटो जारी की गई है. इसके साथ ही अपील की गई है कि इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत कोई भी डिटेल्स अगर किसी व्यक्ति के पास हो तो वह ठकअ से शेयर करे. दरअसल, जिन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है, उनमें से कई भारत की जेल में बंद हैं तो कुछ भारत से फरार होकर विदेशों से भारत में आतंक फैला रहे हैं.बता दें कि एनआईए अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए समय-समय पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में भारत की जेलों में बंद कई अपराधियों की जेल भी बदलने की मांग की थी. वहीं गैंगवार, वसूली और अन्य जुर्म के संगठित संपत्ति को भी सीज कर बदमाशों पर कार्रवाई की जा चुकी है. अब इसी कड़ी में जांच एजेंसी लोगों से 43 बदमाशों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है, ताकि उन पर भी ...