नई दिल्ली
ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर जोरदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन फिल्म को पहले दिन से भी ज्यादा फुटफॉल मिला है। बता दें दूसरे दिन शनिवार को दुनिया भर में इस फिल्म ने ₹85 करोड़ की कमाई की। इसका मतलब है, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में अपनी कुल कमाई ₹160 करोड़ कर ली है। जिससे साफ है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड तक ₹250 करोड़ कमा सकती है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया ही साथ ही इस फिल्म के डब वर्जन ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
तमिलनाडु में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में रिलीज किए गए इस फिल्म के डब वर्जन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। Sacnilk की ओर से साउथ में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए गए। जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने ये रिकॉर्ड शनिवार की कलेक्शन से बनाया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने शनिवार को तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ये तमिलनाडु में ब्रह्मास्त्र ने सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पछाड़ दिया है।
ना सिर्फ तमिल, बाकी भाषाओं में भी फिल्म की कमाई जारी
इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है और इन सभी चारों वर्जन में फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। चूंकि फिल्म में नागार्जुन का अहम किरदार का होना और एसएस राजामौली द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस करने को लेकर भी इस फिल्म के तेलुगु वर्जन के अच्छे परफॉर्म करने की उम्मीद थी। इस फिल्म के चारो भाषाओं में शनिवार की कमाई के आंकड़े कुछ इस तरह हैं-
तमिल: 1.20 करोड़ ग्रॉस
हिंदी: 0.68 करोड़ ग्रॉस
तेलुगु: 0.02 करोड़ ग्रॉस
कुल: 1.90 करोड़ ग्रॉस/1.62 करोड़ नेट
दुनियाभर में कमाई हुई 160 के पार
बता दें ब्रह्मास्त्र के ट्विटर ऑफिशियल अकांउट पर फिल्म की दुनियाभर की कलेक्शन को दर्शाते हुए एक बैनर पोस्ट किया गया है। इसके मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में दो दिनों में 160 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस जानकारी को शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर दर्शकों का धन्यवाद करते किया। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘प्यार से बड़ा ब्रह्मास्त्र कोई नहीं, सिनेमाघरों में वापिस रौनकऔर रोशनी लौटाने के लिए शुक्रिया। ट्वीट में उन्होंने फिल्म के ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹75 करोड़ बताया था।