वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई के आंकड़े उम्मीद से कम बताए जा रहे हैं। वहीं दृश्यम 2 का सातवें का दिन का कलेक्शन भेड़िया के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा है। हालांकि आने वाले वीकेंड में फिल्म भेड़िया की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।
फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन महज 6.50 करोड़
60 करोड़ के बजट में बनी भेड़िया ने रिलीज के पहले दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है। 3 नेशनल चेन- PVR, INOX और Cinepolis ने फिल्म के पहले दिन में 3.58 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है।