Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

BJP ने मनीष सिसोदिया को बताया कट्टर बेईमान, केजरीवाल को भी सता रहा जेल जाने का डर

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। बीजेपी के प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने बुधवार को दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भ्रष्‍टाचारी होने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी कट्टर बेइमान है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर ही हमला बोलते हुए कहा कि अभी उनको अभी तक जमानत नहीं मिली है।

भ्रष्ट नेताओं को बचा रहे केजरीवाल
बीजेपी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल के पास इन घोटालों के संबंध में कोई जवाब नहीं है। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार के उपमुख्‍यमंत्री शराब घोटाले में जेल में बंद है। वो कहते हैं कि महज चार करोड़ ही तो बरामद हुए हैं। केजरीवाल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश में जुटे हुए है।

केजरीवाल को सता रह है जेल जाने का डर
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीते कुछ सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो और इसी से घमंडी परेशान हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शराब घोटाले के किंग पिन केजरीवाल भी जेल जाने से घबराए हैं। वहीं संजय सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ऐसा लगा कि दिल्ली के सीएम उनको बोल रहे हैं कि मुझे जेल जाने से बचा लो। मनीष सिसोदिया बीते छह महीने से जेल में बंद है। संजय सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी उनको जमानत देने से इनकार कर दिया।