जयपुर
केंद्र सरकार के आयूष मंत्रालय में नौकरी का शानदार मौका आया है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने देशभर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 86 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट becil.com पर जाकर 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
सिलेक्शन और सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिल्केशन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमे सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,184 रुपए सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
86 पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो। इसी के साथ कैंडिडेट्स को टाइपिंग भी आनी चाहिए। कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट होना जरुरी है।
आवेदन शुल्क
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को लेवल 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार बेसिल की वेबसाइट www.becil.com पर क्लिक करें।
- अब होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को उम्मीदवारों को आखिरी पेज पर दी गई ईमेल आईडी पर ईमेल करना होगा।