मुंबई
आज मदर्स डे पर सभी अपनी मांओं को विश करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मां के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। करीना कपूर, कटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान सहित अन्य सेलिब्रिटीज ने पोस्ट किया है। इस बीच अब अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे पर अपनी बेटी वामिका के साथ तस्वीर शेयर की है। अनुष्का और विराट अपनी बेटी को मीडिया से दूर ही रखते हैं और अभी तक उन्होंने वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है। अनुष्का ने अभी जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें भी उन्होंने चेहरा नहीं दिखाया है।
बेटी के साथ क्यूट फोटो
तस्वीर में अनुष्का ने वामिका का हाथ पकड़ा हुआ है जबकि उनकी मां पीछे खड़ी हैं और देख रही हैं। उन्होंने एक तितली के इमोजी से बेटी का चेहरा ढक दिया है। अनुष्का ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की वह उनकी मां आशिमा शर्मा की है। उनकी गोद में उनका डॉगी सो रहा है।
मां के नाम पोस्ट
अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे मां, खासकर पिछले साल और कुछ महीनों से मुझे देखने और इतना सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपकी इच्छाशक्ति और शक्ति अभूतपूर्व है और आप हम सभी से बहुत प्यार करती हैं।‘