बीकानेर. REET परीक्षा के पेपर लीक करने वाले संदिग्धों पर नजर रख रही बीकानेर पुलिस ने सीआरपीएफ एसआई परीक्षा की फर्जी “की” बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक लाख रुपए नकद और तीन चैक भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार युवकों में एक को पहले भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि REET परीक्षा के चलते पेपर लीक करने के संदिग्धों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। ऐसे में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मेट्रिक्स नाम से कोचिंग चलाने वाले राजाराम पर पुलिस की नजर थी। राजाराम के सोशल मीडिया एकाउंट से पुलिस को एक एंसर की मिली थी। जिस पर प्रश्न नंबर और उसके आगे A,B,C,D लिखे हुए थे। इस पर पुलिस ने उसे दबोचा तो एक लाख रुपए नगद और तीन चैक मिले। पुलिस का आरोप है कि वो REET पेपर लीक तो नहीं कर रहा था लेकिन सीआरपीएफ में एसआई, हवलदार परीक्षा की फर्जी की बेच रहा था। पुलिस ने राजाराम के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा थानान्तर्गत आने वाले सांवतसर गांव के सीताराम को भी गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक के बजाय उन पर फर्जी एंसर की बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी पकड़ा जा चुका
थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि नयाशहर थाने की एक पुरानी कार्रवाई में भी राजाराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। तब भी उस पर पेपर लीक का आरोप लगा था। ये मामला अभी चल ही रहा है। इसी कारण उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पुलिस की नजर थी।
चप्पल से नकल भी यहां
बीकानेर में चप्पल से नकल करने का मामला गंगाशहर थाने में सामने आ चुका है। ऐसे में पुलिस ने तुलछाराम कालेर, उसके भतीजे व उसकी पत्नी सहित कई युवकों को गिरफ्तार किया था। बीकानेर में ही नकल और पेपर लीक मामले में बीस से ज्यादा संदिग्धों पर पुलिस की नजर है। ये सभी किसी न किसी मामले में नकल और पेपर लीक प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुके हैं।