नई दिल्ली
टाटा समूह ने एयर इंडिया के साथ एयरएशिया इंडिया और विस्तारा के मर्जर के विकल्प का मूल्यांकन करने के लिए एक कवायद शुरू की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एयर इंडिया के अधिकारी आरएस संधू के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है। यह दल संचालन तालमेल बढ़ाने के लिए मूल्यांकन करेगा।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने इस दल का गठन किया है। यह दल एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया और विस्तारा के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों और विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार करेगा।’’