- अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर में आज से आठ बच्चियों सहित 36 सेवादारों की मंडलियां करेंगी सियाराम का अखंड संकीर्तन
सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। हाथों में श्री बालाजी महाराज की केसरिया व लाल ध्वजाएं पकड़े भगवान श्री राम के भजनों की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु और उनके पीछे रंग-बिरंगे फूलों से सजे वाहन पर सुशोभित श्री बालाजी महाराज की पावन ध्वजा लिए बड़ी संख्या में मौजूद आमजन से लेकर विशेष तक। यह नजारा रविवार सुबह सूरतगढ़ रोड स्थित अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली विशाल ध्वजा यात्रा में देखने को मिला। बालाजी महाराज के भजनों व जय श्रीराम के जयकारों के उद्घोष के साथ झूमते श्रृद्धालुओं का काफिला ध्वजा यात्रा के रूप में शहर के जिन-जिन मार्गों से गुजरा, वहां-वहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा में शामिल भक्तजनों का स्वागत किया। यात्रा के रास्ते में श्रृद्धालुओं द्वारा जगह-जगह शीतल जल, छाछ, फलों एवं मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया। अजय कृष्ण स्वामी ने बताया कि नवरात्रों में आयोजित नौ दिवसीय ‘सियाराम जय-जय सियाराम’ के संगीतमय अखंड राम-नाम संकीर्तन का शुभारंभ प्रथम नवरात्र के दिन 22 सितम्बर, सोमवार सुबह 11:15 बजे होगा। इससे पहले श्री बालाजी बाल मानस मंडल की ओर से ध्वजारोहण, कलश पूजा, यक्ष पूजा, राम दरबार पूजा, श्री हनुमान दरबार पूजा, माता अन्नपूर्णा दरबार पूजा, शिवलिंग पूजा, हनुमान चौक पूजा, राम नाम संकीर्तन पूजा व अनपूर्णा भंडारा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। अशोक चराया, रासबिहारी बाजोरिया व बलबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रोजाना सुबह-शाम मां अन्नपूर्णा का अटूट भंडारा चलेगा।
विजयदशमी तक अखंड श्री राम नाम संकीर्तन- अभय शंकर स्वामी ने बताया कि प्रथम नवरात्र से आगामी 2 अक्टूबर विजयदशमी तक चलने वाले दस दिवसीय अखंड श्री राम-नाम संकीर्तन में रोजाना दो-दो घंटे की छह पारियों में आठ बच्चियों सहित 36 सेवादारों की मंडलियां राम-नाम संकीर्तन कर बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। इस दौरान रोजाना शाम 7:15 बजे आरती की जाएगी तथा लड्डू व फलों की सवामणियों का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर से जुड़े 150 से अधिक सेवादारों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सौ से अधिक दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर सवारों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ की शहर की परिक्रमा

Leave a Reply