अनूपगढ़ में 3 वारंटी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

अनूपगढ़ में 3 वारंटी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
  • सोशल मीडिया पर अपराधियों के साथ फोटो शेयर करने वाले भी पकड़े
    अनूपगढ़।
    अनूपगढ़ पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आबकारी अधिनियम के एक मामले में साहब सिंह निवासी चक 6के(ए) को गिरफ्तार किया है।
    कॉन्स्टेबल नितेश कुमार और रामकुमार ने न्यायालय के वारंट पर दो आरोपियों को पकड़ा। इनमें प्रेम नगर के पंकज कुमार और अल्लाहरखा शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
    हैड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार ने तीन युवकों को सोशल मीडिया संबंधी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया। मोहित कूकणा, राजेश और जानू कुमार पर अपराधियों के साथ फोटो अपलोड करने, उनके सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल होने और फोटो को लाइक करने का आरोप है। मोहित 12 एनडी नाहरांवाली का रहने वाला है, राजेश वार्ड 17/23 का निवासी है और जानू कुमार खोखरावाली का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.