एडीजी एसओजी बोले- एसआई भर्ती में 115 अभी भी फरार चल रहे, पेपर लीक गैंग का सुरेश ढाका खामियाजा भुगतेगा
जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की जांच कर रही एसओजी गुरुवार को आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद ज्यादा एक्टिव हो कर काम करने लग गई। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- अब तमाम भर्तियां है। अब नया जो केस पेंडिंग पड़ा वो जेईएन भर्ती है। बाकी लेक्चरर भर्ती भी चल रहा है। गड़बड़ी पर काम करने लग गए हैं। रिजल्ट जल्द आप सब के सामने होंगे।
वीके सिंह ने बताया- एसआई भर्ती 2021 में एसओजी की जांच में 27 ऐसे आरोपी हैं, जिनके खिलाफ जांच में पुष्टि हो गई है। वह पेपर लीक में शामिल थे। लेकिन एसओजी की कार्रवाई से पहले ही फरार हो गए थे। उनकी तलाश एसओजी ने एटीएस की मदद से बढ़ा दी है। वहीं, 88 आरोपी ऐसे हैं, जो एसओजी की जांच में संदिग्ध हैं।
एसआई के बाद अब SOG जेईएन-भर्ती पर काम कर रही

Leave a Reply