नार्को कोर्डिनेशन सेंटर तंत्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। नार्को कोर्डिनेशन सेंटर तंत्र की जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन भी नशे का कारोबार करने वालों की सूचना जिला पुलिस के साथ-साथ हेल्पलाइन नम्र 9351504313 पर देकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। सबके सहयोग से ही नशे पर रोकथाम लगाई जा सकेगी।
नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि खाली और जर्जर भवनों का उपयोग नशे से जुड़ी गतिविधियों में न हो, इसके लिये पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये। पुलिस द्वारा किरायेदारों का भौतिक सत्यापन नियमित रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिले में नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करने में समस्त विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों के साथ-साथ आमजन भी सक्रिय सहयोग करें। सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का भी सहयोग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये गंभीरतापूर्वक मुहिम चलाई जाये। नशा मुक्ति केन्द्रों, मेडिकल स्टोर्स सहित अन्य संस्थाओं के रिकॉर्ड संधारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जाये।
जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि नशा छोड़ने के लिये उपचार लेने वालों का रिकॉर्ड संधारित करने के साथ-साथ नियमित रूप से उनका फॉलोअप भी किया जाये। जिला स्तर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आने वालों का रिकॉर्ड संधारित किया जाये। नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक की नियमित जांच की जाये। मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरा और दवाओं के रिकॉर्ड की आकस्मिक जांच कर अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग जिले के समस्त खुदरा विक्रेताओं को एनडीपीएस दवाओं की पर्ची पर दवा देने के पश्चात मोहर लगाया जाना सुनिश्चित करावे।
नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों का उल्लेख करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल, शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जागरूक कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभाव बताने के साथ-साथ नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाये। वीडियो फिल्म, लघु नाटक, रैली, भाषण, चित्रकला सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों और आमजन को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए उनमें बैज वितरित किये जायें। समस्त राजकीय संस्थानों में नशा मुक्ति वॉल पेंटिंग भी करवाई जाये।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, एएसपी रामेश्वर लाल, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, डॉ. मुकेश मेहता, डॉ. अभिषेक शर्मा, विरेन्द्र पाल सिंह, डीटीओ देवानंद, नगर विकास न्यास एक्सईएन सुरेंद्र पूनिया सहित अन्य मौजूद रहे।
नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सुनिश्चित

Leave a Reply